ये कहते हैं हमसे
हम जिंदगी हैं इनकी
प्यार सब करते हैं,पर
हम बंदगी हैं इनकी
ऐ खुदा है करम तेरा
मै ब्याहता हूँ उनकी
रहे हाथों में हाथ
ये ख़ुशी है इनकी
सदा चले हम साथ
यही चाहे हर घडी
ऐ खुदा है करम तेरा
मै ब्याहता हूँ उनकी
वो सारी बातें पढ़ले
जो रहे अनकही
बंद आँखों के सपने
न जाने कब देखी
ऐ खुदा है करम तेरा
मै ब्याहता हूँ उनकी
ऐ रब ये दुआ कुबूल कर
मेरे माथे की बिंदिया रहे चमकती
ऐ खुदा है करम तेरा
संगी ब्याहता है उनकी
