खुद को भी भूल जाते हैं
जब होते हैं नशे में
पर गम क्यूँ नहीं भूल पाते
जब होते हैं नशे में
जाम और भी भरे पड़े हैं मैखाने में
पर खली पैमाने भी लुभाते हैं
जब होते हैं नशे में
झूमते हुए जब निकलते हैं मैखाने से
सड़कों पर गिरे नज़र आते हैं
जब होते हैं नशे में
भूलने को दोस्ती की थी मैखाने से
वही बातें याद आती हैं
जब होते हैं नशे में
जब होते हैं नशे में
पर गम क्यूँ नहीं भूल पाते
जब होते हैं नशे में
जाम और भी भरे पड़े हैं मैखाने में
पर खली पैमाने भी लुभाते हैं
जब होते हैं नशे में
झूमते हुए जब निकलते हैं मैखाने से
सड़कों पर गिरे नज़र आते हैं
जब होते हैं नशे में
भूलने को दोस्ती की थी मैखाने से
वही बातें याद आती हैं
जब होते हैं नशे में
जिस दर्द को छिपाते हैं जमाने से
वही दर्द उभर आता है
जब होते हैं नशे में
आकर जहाँ में जीना ही भूल गए
जीयें भी तो कैसे जब
हर वक्त होते हैं नशे में
मौत भी आएगी एक दिन
जब होंगे नशे में
वही दर्द उभर आता है
जब होते हैं नशे में
आकर जहाँ में जीना ही भूल गए
जीयें भी तो कैसे जब
हर वक्त होते हैं नशे में
मौत भी आएगी एक दिन
जब होंगे नशे में

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें